नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। 367-मल्हनी विधानसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक आर गिरजा की उपस्थिति में 65 माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में हुआ। प्रशिक्षण में माइक्रो ऑब्जर्वर को मास्टर ट्रेनर द्वारा वीवीपैट तथा ईवीएम मशीन की जानकारी दी गयी।
सामान्य प्रेक्षक द्वारा प्रशिक्षण में सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्देश दिया गया कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर निर्वाचन को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण एवं कुशल तरीके से संपन्न कराए। निर्वाचन में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाए, यह ध्यान रखें कि कोई भी मतदाता बिना मास्क लगाए मतदान केंद्र पर न आए। मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होनी चाहिए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2J8hVF2
Tags
recent