नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा, 'वह लव जिहाद को रोकने के लिए सख्ती से काम करेंगे। वह प्रदेश में इसके खिलाफ प्रभावशाली कानून बनाएंगे।' सीएम योगी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के शादी के लिए धर्म परिवर्तन वाले फैसले का जिक्र किया। मल्हनी विधानसभा के सिकरारा बाजार में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री ने सम्बोधित किया।
सीएम योगी ने कहा, 'इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश दिया है कि विवाह के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है। इसको मान्यता नहीं मिलनी चाहिए इसलिए सरकार इस पर भी निर्णय ले रही है कि हम लव जिहाद को रोकने के लिए सख्ती से काम करेंगे। हम इसके लिए एक प्रभावी कानून बनाएंगे। मैं उन लोगों को चेतावनी देता हूं जो पहचान छिपाकर हमारी बहनों की इज्जत के साथ खेलते हैं, वो सुधर जाएं नहीं तो उनकी 'राम नाम सत्य" यात्रा शुरू होगी।" उन्होंने आगे कहा कि 'हम मिशन शक्ति अभियान को चला रहे हैं। इस अभियान का मतलब ही यही है कि हम हर बहन बेटी को सुरक्षा को देना है।' गौरतलब है कि शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शादी के लिए धर्मपरिवर्तन को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया था। इस दौरान कोर्ट ने कहा था, केवल शादी के लिए धर्म परिवर्तन कराना वैध नहीं है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3jLPNUE
Tags
recent