नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करते हुए 3 नवम्बर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
इन्टर कालेज नेवादा में मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर व मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित हुई जहां छात्राओं ने हाथों पर मेंहदी से मतदान करने हेतु स्लोगन आकर्षक ढंग से सजाकर लोगों को प्रेरित किया। साथ ही कालेज प्रांगण से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में कालेज के विधार्थियों सहित शिक्षक सहित अन्य लोग शामिल रहे।
रैली में छात्र-छात्राएं जागो मतदाता जागो, 3 नवम्बर को मतदान करो आदि नारे लगाते चल रहे थे। इस मौके पर सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश चंद्र यादव, स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा सहित अन्य लोगों ने 3 नवम्बर को अपने घरों से मास्क लगाकर अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग पालन कनने के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील किया। प्रधानाचार्य पंकज श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अम्बर कुमार, नीरज श्रीवास्तव सहित निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3oL6ZO0
Tags
recent