नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर में राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने वाले लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनायी गयी जहां उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
इस मौके पर प्राचार्य डा. रणजीत पाण्डेय ने कहा कि अलौकिक प्रतिभा के धनी सरदार पटेल ने देशी रियासतों को विलीन कर देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। उनके विचार आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायी है। इस दौरान उपस्थित लोगों ने सरदार पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये उनके विचारों को अंगीकार करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर डॉ. अविनाश वर्मा, डॉ. अवधेश मिश्र, डॉ. अरूण सिंह, बिन्द प्रताप सिंह सहित डॉ. लालमणि प्रजापति, राहुल त्रिपाठी, गंगा प्रसाद, शिवमंगल सोनी, सुरेन्द्र, शिक्षा दीक्षित, शिवानी तिवारी, शुभांगिनी गिरी, गरिमा, सिद्धिदात्री, स्मिता, रमा, ध्रुव, पंकज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3jMxiQ5
Tags
recent