अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कोढ़ा गांव में बीती रात ग्रामीणों और पशु चोरों में भिड़ंत हो गई। दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चले। ग्रामीणों ने पशु चोरों के चंगुल से चोरी की गई भैंस को छुड़ा लिया।
बताते हैं कि जौनपुर-रायबरेली हाई वे पर कोढ़ा गांव में यादव बस्ती में रात तीन बजे एक पिकप खड़ी दिखाई दी। ग्रामीणों को शंका हुई तो सभी घरों में सूचना दी गई। सभी जग गये। सभी ने अपने दरवाजे व पशुशाला की जांच पड़ताल की तो नंदलाल यादव की भैंस गायब थी। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो पशु चोर पत्थरबाजी शुरु कर दिये। ग्रामीण भी पत्थर बाजी किये। पिकप सवार मुंगराबादशाहपुर की तरफ भागने लगे तो गांव से कुछ दूर सड़क के किनारे एक विद्यालय पर पिकप में लादने के लिये बंधी भैंस छोड़कर पशु तश्कर फरार हो गये। ग्रामीणों की सक्रियता से चोर सफल नहीं हो सके लेकिन ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/348FN3r