- राजस्व टीम के साथ पुलिस प्रशासन रही मौजूद
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के जमुहर अमारा गांव में ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच राजस्व प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया।
उक्त गांव की एक ग्राम सभा की जमीन पर कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान ने सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया था लेकिन अगल-बगल के ग्रामीणों ने उसे अपनी जमीन बताकर निर्माण कार्य में भारी विरोध किया था। रविवार दोपहर को तहसील प्रशासन से तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंच टीम ने उक्त भूमि ग्राम सभा की भूमि बताते हुए सीमांकन किया। सीमांकन होने के बावजूद अगल-बगल के लोग शौचालय निर्माण कार्य शुरु होने का विरोध कर रहे थे।
अंत में तहसील प्रशासन द्वारा विरोध कर रहे लोगों को कड़ी कार्रवाई के साथ मुकदमा दर्ज करवाने की चेतावनी दी। इस मौके पर टीम के साथ मौजूद प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय ने भी लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और पूरी टीम की मौजूदगी में बंद पड़े सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कराया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/345lW58