नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती जनपद में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में मनाई गई। इसके अंतर्गत जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिनेश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता अखंडता की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल के प्रयासों के फलस्वरूप ही आज हमारा देश गणतंत्र बना है तथा अनेक धर्म एवं भाषाओं के होते हुए भी हमारे देश में एकता कायम है। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्र सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/31ZzxJA
Tags
recent