नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक पटेल ने लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर विकास भवन परिसर में स्थित उनके आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी की देश की एकता व अखण्डता तथा राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान था।
उन्होंने 565 छोटी-बड़ी रियासतों को भारत में मिलाकर एक बड़ा मकान कार्य किया है। जूनागढ़-हैदराबाद रियासतें सरदार पटेल की सूझ-बूझ के कारण ही बचा है। जवाहर लाल नेहरू के ढुलमुल रवैये के चलते जम्मू-कश्मीर आज भी फंसा हुआ है, अन्यथा आज पूरा जम्मू-कश्मीर भारत में होता। राजनैतिक जीवन में श्री पटेल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अंधभक्त थे। ऐसे महापुरूष का जीवन हम सभी के लिये अनुकरणीय रहेगा। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2JpBxEP
0 Comments