मल्हनी उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च | #NayaSaberaNetwork

अभिनव सिंह
नौपेड़वां, जौनपुर। मल्हनी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को बख्शा थाने पर एक प्लाटून सीआरपीएफ की टीम पहुंची। थाना पहुंचते ही सीआरपीएफ के जवान अपने अधिकारियों व थानाध्यक्ष के साथ बख्शा बाजार सहित आधा दर्जन बाजारों में फ्लैग मार्च किया। क्रिटिकल बूथों पर पहुंचकर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की बात की।
मल्हनी उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च | #NayaSaberaNetwork


थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के साथ उप निरीक्षक विनय कुमार ओझा सीआरपीएफ टीम के असिस्टेंट कमांडर अरविंद कुमार आजाद व इंसपेक्टर पवन कुमार के साथ जवानों को लेकर सभी बाजार पहुंचे। बाजार के एक छोर से दूसरे छोर तक जवान दो लाइनों में कतारबद्ध होकर पैदल चलने लगे तो सभी की निगाहें उन पर ही था। वहां से वे पैदल ही बख्शा बाजार, सुजियामऊ, दरियागंज, हैदरपुर के क्रिटिकल बूथों पर भी पहुंचे। वहां ग्रामीणों से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह तैयार है। किसी उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों को पुलिस शक्ति से निबटेगी। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में विधानसभा चुनाव हो इसके लिए संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर के डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह की तरफ से नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. आजम खान की तरफ प्रदेशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3koYw0q
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534