- कान्हापुर गांव के अमरनाथ ने बेचा साढ़े 74 कुंतल धान
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। नगर स्थित विपणन गोदाम पर स्थापित धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र कान्हापुर गांव निवासी अमरनाथ ने अपनी धान की उपज को बेचा है। चालू सीजन में धान बेचने वाले वे पहले किसान है।
उक्त क्रय केंद्र पर दो पिकअप गाड़ी पर धान की बोरी लादकर बुधवार को सायं अमरनाथ पहुंचे। क्रय केन्द्र के प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने उनके धान की बोरियों की तौल कार्रवाई। प्रत्येक बोरी में 40 किलोग्राम 600 ग्राम धान भरा गया था। तौल के बाद कुल धान का वजन साढ़े 74 किलोग्राम निर्धारित किया गया। किसान की फसल को गोदाम में रखने के बाद गोदाम प्रभारी ने आवश्यक कागज लेने के बाद भुगतान उनके बैंक खाते में भेजने की बात कही है। इस प्रकार क्षेत्र में धान क्रय का कार्य आरम्भ हो गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/35pbTHC
Tags
recent



