शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उदयीपुर दीपी गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में निर्माण कराये जा रहे पंचायत भवन को दूसरी जगह बनाए जाने की मांग को लेकर दूसरे पक्ष के द्वारा महीनों से चल रहे गतिरोध को मुख्य विकास अधिकारी भी खतम नहीं करा सके। शुक्रवार को दब बल के साथ गांव पहुंचे सीडीओ अनुपम शुक्ला ने दोनों पक्षों को बुलाकर घंटे भर पंचायत किया। लेकिन एक पक्ष जहाँ निर्माणाधीन स्थल को सही बता रहा था। तो दूसरा पक्ष ठाकुर बस्ती के पास ग्राम समाज की जमीन में निर्माण कराने को डटा रहा।
उक्त गाँव में लगभग ती माह पूर्व ग्राम प्रधान सुजीत सिंह के द्वारा विद्यालय प्रांगण में पंचायत भवन की नींव खोदाई कर ईंट की चिनाई शुरू करा दिया। अभी दीवार जमीन से ऊपर ही उठी थी कि गांव का दूसरा पक्ष इसे ठाकुर बस्ती के पास बनाए जाने की मांग को लेकर बिरोध शुरू कर दिए। मामला जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंच गया। डीएम के मौखिक आदेश पर निर्माण कार्य रोक दिया गया। मामले को लेकर शुक्रवार को सीडीओ, एसडीएम राजेश वर्मा, बीडीओ गौरवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंच दोनों पक्षों के बीच घंटो पंचायत किए। लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/34H4K6b
Tags
recent