नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जनसभा सिकरारा में होने वाली है जिसकी तैयारियों जोरों पर है। कार्यक्रम के मद्देनजर हिन्दू युवा वाहिनी के वाराणसी मण्डल प्रभारी अम्बरीष सिंह "भोला" ने वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क के साथ ही सिकरारा चौराहे के निकट बगीचे में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। साथ कार्यकर्ताओं को आवश्यक सुझाव व दिशा-निर्देश भी दिए।
उन्होंने बताया कि जब से प्रदेश में योगी सरकार बनी है तब से प्रदेश में दुर्दांत अपराधियों व अपराध की कमर टूट चुकी है। अपराधी या तो प्रदेश के बाहर चले गए हैं या तो शमशान पहुंचा दिए गए है। योगी सरकार बनने के बाद प्रदेश के अधिकाधिक धार्मिक स्थलों का विकास हुवा है, विद्युत व्यवस्था सुदृण हुई है ,किसान के लिए उसकी उपज का समर्थन मूल्य बढ़ाकर बिचौलियों से मुक्ति दिलाने का काम किया है।
इस दौरान जिला प्रभारी श्रीश मोदनवाल, संयोजक प्रिंस सिंह, सह-प्रभारी विपिन दूबे, अध्यक्ष डॉ. अनिल दूबे, महामंत्री साईं सिंह, उपाध्यक्ष हिमांशु यादव, विशाल सिंह, वाराणसी संयोजक सुनील सिंह, जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह"आशू", चंदौली IT सेल संयोजक संतोष खरवार, विश्व हिंदू महासंघ जिला प्रभारी रामसिंह, विशाल सिंह विकास, प्रमोद शर्मा, अनिल प्रजापति सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/31XxXIn
Tags
recent