- बेहतरीन अभिनय करने वाले कलाकार हुए सम्मानित
अभिनव सिंह
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के तेलीतारा चुरावनपुर गाँव में गुरुवार की शाम बाल रामलीला मंचन के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रामलीला मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया। लव-कुश पाठ का बेहतरीन अभिनय करने वाले बाल कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।बाल कलाकारों ने लव-कुश पाठ के मंचन के दौरान अयोध्या के राजा राम द्वारा अश्वमेघ यज्ञ करने का निर्णय लिया।
अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा भ्रमण करते हुए बाल्मीकि के आश्रम पहुँचा जहां लव कुश द्वारा पकड़ा गया। सैनिकों द्वारा घोड़ा न छोड़े जाने पर बारी-बारी से भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न, हनुमान सहित सभी बीर सैनिक पराजित हो जाते है। राजा राम के पहुँचने पर भी लव कुश द्वारा घोड़ा न छोड़े जाने पर युद्ध शुरू होने से पहले महर्षि बाल्मीकि सीता जी को लेकर पहुँच जाते है जहां प्रभु राम को जानकारी होती है कि दोनों प्रतापी बालक सीता के है।
मौजूद दर्शकों ने नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा खेली गई लीला की भूरी-भूरी प्रसंसा की गई।रामलीला मंचन में राम का अभिनय आस्था मिश्रा, सीता खुशी मिश्रा, भरत प्रांजल, लक्ष्मण हरिओम, शत्रुघ्न सुंदरम, बाल्मीकि साहिल शर्मा, हनुमान आदर्श गौड़, लव गुनगुन व कुश का अभिनय अमन ने किया। आयोजक श्री द्वारिकाधीश लोक संस्कृति संस्थान द्वारा बेहतरीन कलाकारों के साथ सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्देशक प्रियषा कौमुदी मिश्रा तथा साज-सज्जा व स्टेज स्वस्तिका मिश्रा ने किया। देखरेख व पटकथा लेखक डॉ. अरविन्द मिश्र ने लोगों के प्रति आभार जताया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3e9CGLX
Tags
recent