- उसका पिता, साथी को भी पुलिस ने दबोचा
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंगुली गांव में नि:सन्तान दादा की भूमि हड़पने के चक्कर में उसके ही खानदानी रिस्ते के हिस्ट्रीशीटर पौत्र, भतीजा और एक और साथी संग मिलकर सरेराह दिन दहाड़े चाकू गोदकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने घटना के एक सप्ताह के भीतर मुखिबर की सहायता से मुख्य आरोपित सहित घटना में संलिप्त तीन आरोपितों को रविवार की रात गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। मामले में पुलिस पूर्व में भी एक आरोपित को जेल भेज चुकी है। पकड़े गये आरोपितों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस, खोखा और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।
घटना का पर्दाफास करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि मृतक नि:संतान बरखू यादव के नाम लगभग छह बीघे जमीन है। उनकी सेवा टहल के लिये उन्हीं के साले की पुत्री खुशबू लगभग दो दशक पूर्व से उनके पास ही रहती थी। बरखू ने उसका विवाह भी स्वयं के व्यय पर किया था। खुशबू का पति भी अक्सर यहीं रहा करता था। लगभग दो माह पूर्व बरखू ने खुशबू के नाम 10 बिस्वा जमीन बैनामा कर दिया था जो उनके भतीजे रमाशंकर व परिवार के अन्य सदस्यों को नागवर लगी। बरखू को रास्ते हटाने की योजना बनाई जाने लगी। जिसे रमाशंकर और उनके हिष्ट्रीशीटर पुत्र राम सिंह अपने दो और साथियों के साथ मिलकर बीते 17 अक्टूबर को गांव की बाजार से वापस घर लौट रहे बरखू की सरेराह चाकू घोपकर हत्या कर दी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3mhFutc
Tags
recent