नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सामान्य प्रेक्षक आर. गिरजा तथा जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा 367-मल्हनी विधानसभा उप चुनाव की मतगणना स्थल नवीन सब्जी मण्डी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने सम्बन्धित अधिकारियों को मतगणना स्थल पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर ईवीएम की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाए। मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। मतगणना कार्य का सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाए। रिटर्निंग ऑफिसर नितिश कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मल्हनी विधानसभा निर्वाचन के लिए कुल 554 मतदेय स्थल, 237 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जिसमें कुल 3,62,365 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिसमें 1,88,993 पुरु ष मतदाता 1,73,354 महिला मतदाता तथा 18 अन्य मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे। मतदान 03 नवंबर को तथा मतगणना 10 नवंबर को की जाएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/31Gw9mM
Tags
recent