नया सबेरा नेटवर्क
आज़मगढ़। जिले के नेहरू हाल में जर्नलिस्ट क्लब द्वारा पत्रकारों की समस्या और सुरक्षा विषय पर एक राष्ट्रीय विचार संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में इंडिया न्यूज़ उत्तरप्रदेश/उत्तराखंड के संपादक अरविंद चतुर्वेदी सहित प्रेस क्लब आफ इंडिया के पूर्व सचिव संजय सिंह, पूर्व जिलाधिकारी आजमगढ़ एनपी सिंह, वरिष्ठ विचारक विजय नारायण, सुप्रीम कोर्ट के युवा अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक व डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चंद्र दुबे सहित आयुक्त आज़मगढ़ मंडल ने शिरकत की।
इस मौके पर बोलते हुए अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि पत्रकारों के समक्ष आज जो विश्वसनीयता का संकट खड़ा हो गया है उसके लिए तेज रफ्तार जिंदगी और बदलती हुई मीडिया का विशेष रोल है। उन्होंने कहा कि आपके सीखने की कला ही आपको सबसे अलग रखती है। कार्यक्रम में जर्नलिस्ट क्लब द्वारा कई जिलों के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें इंडिया न्यूज के जौनपुर संवाददाता राजन मिश्र को जौनपुर का अध्यक्ष बनाया गया। इंडिया न्यूज़ यूपी /यूके के संपादक अरविंद चतुर्वेदी द्वारा राजन मिश्रा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3edlVzG
Tags
recent