नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल को सही मायनों में एकीकृत भारत का जनक कहा जा सकता है क्योंकि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात जिस तरह उन्होंने भारत में विभिन्न देसी रियासतों का विलय करते हुए भारत का पुनर्निर्माण किया वह केवल और केवल वही कर सकते थे।यह बातें मा0शि0संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने ग्रामोदय इन्टर कालेज गौराबादशाहपुर में सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के दौरान शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कही।
इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद राय एवं रमेश सिंह के साथ ही पूरे विद्यालय परिवार द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया। सरकार द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने के निर्णय की सराहना करते हुए डॉ. विनोद राय ने कहा कि आज का एकीकृत भारत सरदार पटेल की देन है और उनके इस योगदान के कारण ही उन्हें लौह-पुरूष कहा जाता है। ऐसे महामानव बिरले ही जन्म लेते हैं। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण क्रमशः अरविन्द कुमार राय, अजय राय, ज्ञान प्रकाश सिंह, बृजेश राय आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2JpfKNt
Tags
recent