नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वसुंधरा परिवार के तरफ से 15 दिवसीय मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें च्वयनप्राश, बेल का मुरब्बा, सेव की बर्फी, बेल की बर्फी, आंवला की बर्फी, जैम, कैंडी टोमेटो केचअप आदि अनेक उत्पादों की ट्रेनिंग दी जा रही है।
मुम्बई से एमबीए की नौकरी कर रहे रजनीश सिंह (बब्बू) लॉकडाउन के दौरान अपने गाऊं नवापुर, रामनगर आये हुए है, गांव और आस-पास प्रदेश से लौटे सपरिवार प्रवासी और गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, जिला मुख्यालय कृषि विभाग से सम्पर्क किया। तमाम योजनाओं के बारे में पता किया और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और जैविक खेती को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
रजनीश का कहना है कि यह मात्र ट्रेनिंग नहीं बल्कि महिलाओं का भविष्य है। सास-ससुर, पति और बच्चों का ख्याल रखते-रखते एक औरत खुद बहुत पीछे चली जाती है और उसके सारे सपने गायब हो जाते हैं। जब नारी आत्मनिर्भर होगी तभी वह अपने सपनो को जी पायेगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/31PutaF
Tags
recent