केके वर्मा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयचंदपुर गांव में गोमती नदी पुल के समीप बुधवार की दोपहर ट्रक के आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक खलासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
बताते हैं कि उदयचंदपुर गांव के गोमती पुल के पास दोपहर साढ़े 12 बजे तेज रफ्तार ट्रक और अपाचे बाइक में आमने-सामने टककर हो गई जिसमें अपाचे सवार राहुल गुप्ता निवासी ग्राम बरेंदा थाना मरदह जनपद गाजीपुर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक रायबरेली में रेलवे विभाग में नौकरी करता था। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया लेकिन खलासी व ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है। घटना की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3e5bY7l
Tags
recent