नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र एडवोकेट ने प्रदेश अध्यक्ष अजीतकांत मिश्र से विचार-विमर्श कर बुधवार को श्रीकांत श्रीवास्तव एडवोकेट को प्रदेश सचिव मीडिया/ प्रभारी नियुक्त किया है। श्री श्रीवास्तव की नियुक्ति की खबर पर अधिवक्ता बंधुओं व मित्रों में हर्ष व्याप्त हो गया और सभी उन्हें बधाई देने उनके दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ में स्थित उनके चेंबर में बधाई देने पहुंचे।
श्रीकांत श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि वह निरंतर अधिवक्ता हित के लिए संघर्ष करते रहेंगे तथा अधिवक्ताओं को कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह उनके लिए सदैव तत्पर रहेंगे तथा प्रदेश व देश स्तर पर भी अधिवक्ता हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे। अधिवक्ता बंधुओं को न्याय दिलाता रहूंगा। ज्ञात हो कि श्रीकांत श्रीवास्तव कई सामाजिक संस्था से जुड़े हैं तथा पत्रकारिता जगत में इन्होंने काफी ख्याति अर्जित किया है। इनकी नियुक्ति पर बधाई देने वालों में राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. मदन मोहन पांडेय, सह संगठन मंत्री अनुपम मिश्रा, राष्ट्रीय महामंत्री मंजर हुसैन काजमी, प्रदेश संगठन मंत्री मुदुल यादव, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पाल, मंत्री ज्ञानेंद्र दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम उजागीर वि·ाकर्मा, डॉ. सुभाष चंद्र यादव, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष प्रतिमा पांडेय, महामंत्री आराधना गुप्ता, मंत्री शालिनी मौर्या एवं महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रीगन प्रजापति, उस्मान अली, अभिनव मिश्रा, कपूर चंद्र मिश्रा आदि रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3mzsWgP
Tags
recent