- न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी की कार्यप्रणाली से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिये गुरुवार को तहसीलदार से वार्ताकर अग्रिम रणनीति पर विचार विमशर््ा करेगा।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में बुधवार को अधिवक्ताओं की आकस्मिक बैठक बुलाई गई जिसमें तहसीलदार पर अविवादित मामलों के निस्तारण में टालमटोल व विलम्ब करने सहित कई आरोप लगाये गये। तहसीलदार की कार्यप्रणाली में सुधार लाने की मांग की गयी। साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गुरुवार को अधिवक्ताओं का समूह तहसीलदार से वार्ता करेगा। इसके बाद भी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं आया तो अग्रिम रणनीति पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा। गुरुवार को भी न्यायिक कार्य ठप रहेगा।
बैठक में महामंत्री अजय कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सरजू प्रसाद बिंद, सुरेंद्रमणि शुक्ला, हरि नायक तिवारी, आरपी सिंह, इंदू प्रकाश सिंह, राम आसरे द्विवेदी, लक्ष्मी शंकर पाल, विनय प्रिय पाण्डेय, भरत लाल यादव, श्याम सुंदर यादव आदि ने विचार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/31Qajxz
Tags
recent