नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मां लालती ताइक्वाण्डो एकेडमी की देख-रेख में नगर के ओलन्दगंज-जेसीज चौराहे पर मार्ग पर स्थित एक होटल में जिलास्तरीय फाइट चैम्पियनिशप का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन रहे।
इस मौके पर टीम के प्रमुख प्रशिक्षक व सचिव प्रवीन मिश्र ने बताया कि यह आयोजन राज्यस्तरीय टीम का चयन के लिए हो रहा है। साथ ही बालिकाओं को भी आत्मरक्षा के लिए इस एकेडमी में प्रशिक्षण कराया जाता है। इस चैम्पियनिशप में कुल 100 खिलाड़ी भाग लिये जहां निर्णायक भूमिका में आनन्द कुमार व नेशनल रेफरी रामकेश मौर्य रहे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि तरूण शुक्ल अध्यक्ष ताइक्वाण्डो एकेडमी व विभव प्रकाश शुक्ल के अलावा आनन्द शुक्ला, बसंत शुक्ला एडवोकेट, अविनाश दुबे, अवनीश सिंह, शिवानी मिश्रा, बाबा मौर्य, ग्राम प्रधान किशनदेव तिवारी, राज दुबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3ozL3Fl
Tags
recent