- चार अन्य देवी देवताओं की भी मूर्ति बनाई
केके वर्मा
केराकत, जौनपुर। केराकत क्षेत्र के एक ग्राम में कुछ बच्चों ने माँ दुर्गा की प्रतिमा के साथ 4 और देवी देवताओं की मूर्तियां बना कर सबका ध्यान आकृष्ट किया हालांकि मूर्तियां 4 फिट से कम की ही है पर महामारी काल की दृष्टि से देखते हुए मूर्तियों को घर में ही रखकर पूजा अर्चना की जा रही है। लोग बच्चों की भक्ति प्रतिभा को देखने के लिए उत्सुकतावश बच्चों के घर पर ही जाकर माता रानी के मूर्ति के साथ अन्य देवी देवताओं के दर्शन का लाभ उठा रहें है।
मूर्ति बनाने वाले बच्चों में, उदय खरवार पुत्र अवधेश खरवार, रोहित खरवार पुत्र पप्पू खरवार, अमन खरवार पुत्र अरुण खरवार रहें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3e5vwIN
Tags
recent