- हैदराबाद की ई-कॉमर्स कंपनी के लिए जनपद से भेजे गए 22 बेरोजगार नौजवान
- नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र पाते ही खिल उठे जनपद के बेरोजगार नौजवान
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। माडर्न सिक्योरिटी फोर्स के चेयरमैन ज्ञान प्रकाश सिंह ने जनपद के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का जो संकल्प लिया गया है उसे मूर्त रूप दिया जा रहा है। मंगलवार को जनपद के 22 नौजवानों को मोहम्मद हसन कॉलेज परिसर में ट्रेनिंग देकर हैदराबाद की ई—कॉमर्स कंपनी में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया। कोरोना महामारी के दौरान नौकरी के लाले पड़ने के कारण नौजवान नौकरी के लिए भटक रहे हैं ऐसे में कंपनी के चेयरमैन ने जनपद के नौजवान बेरोजगारो को जैसे ही नियुक्ति पत्र दिलवाया वैसे उनके चेहरे खिल उठे। हैदराबाद जाने में हो रही कठिनाई को देखते हुए कंपनी के चेयरमैन के निर्देश पर सभी 22 नौजवानों को बाबतपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट द्वारा हैदराबाद के लिए रवाना किया गया।
बताते चलें कि इससे पूर्व चेयरमैन के निर्देश पर नौजवानों को प्रशिक्षण देकर बेंगलुरु में अमेजॉन कंपनी में नौकरी के लिए फ्लाइट से भेजा गया था। बताते चलें कि चेयरमैन के इस संकल्प से बेरोजगारों में एक उम्मीद की किरण जागी है उन्हें महसूस होने लगा है कि जनपद का कोई ऐसा इंसान है जो जनपद के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने की दिशा में इतनी तन्मयता से कार्य कर रहा है। शायद ही जनपद में कोई ऐसा उद्योगपति या व्यवसाई होगा जो जनपद के बेरोजगार नौजवानों को नौकरी देने की दिशा में जागरूक होगा।
इस मौके पर जौनपुर के मॉर्डन सिक्योरिटी फोर्स के हेड रूपेश रघुवंशी (शिवा सिंह), ट्रेनिंग ऑफिसर मिथिलेश तिवारी, संजय कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2HitUyP
Tags
recent




