रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन तथा उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश एवं उच्च शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार मिशन नारी शक्ति सम्मान सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए'' मिशन शक्ति'' अभियान कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन प्रशिक्षिका श्रद्धा दीक्षित रोमी कुमारी मार्शल आर्ट ट्रेनर वाराणसी ने मिशन शक्ति महाभियान का उद्देश्य नारी सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए छात्राओं को सामर्थ्य बनाना और समाज को जागरूक करने हेतु पंच वार से आत्मरक्षा कैसे करें का प्रशिक्षण दिया।
शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य मेजर डॉक्टर रमेश त्रिपाठी बताया कि मन को वश में कर इच्छाशक्ति को मजबूत करने पर बड़ा से बड़ा काम आसान हो जाता है। डॉ. रमेशचंद्र दुबे ने सभी प्रशिक्षुओं को स्वावलंबन के बारे में बताया। मन को एकाग्रचित्त कर प्रशिक्षण लें। मिशन शक्ति महाअभियान के समन्वयक डॉ. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि बेटियां प्रशिक्षण लेते हुए आत्मनिर्भर बने जिससे आज समाज में चल रही चेन स्नैचिंग छेड़खानी से बेटियां स्वयं से आत्मरक्षा कर सकती हैं। इस अवसर पर डॉ. अमरेश कुमार शारीरिक शिक्षक, मिशन शक्ति महाअभियान संयोजक श्रीमती पूनम सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र समेत आदि लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2FMRhjK
Tags
recent


