धर्मापुर के सेवानिवृत्त हुए एडीओ एजी व वरिष्ठ लिपिक को दी गयी विदाई | #NayaSaberaNetwork

फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक सभागार में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन ब्लाक में कार्यरत रहे एडीओ एजी लालबहादुर सरोज व वरिष्ठ लिपिक मूलचंद के सेवानिवृत्त होने पर रहा है। ब्लाक अधिकारियों व कर्मचारियों ने दोनों लोगों का माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी। अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
विदाई समारोह की अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ डिप्टी कलेक्टर अनुराग प्रसाद तथा संचालन एडीओ कोऑपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह ने किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार डा. रामसिंगार शुक्ल गदेला, एडीओ पंचायत लालजी राम, एडीओ आईएसबी रामश्री, एडीओ समाजकल्याण नमन राय,
पशु चिकित्साधिकारी डा. धर्मेंद्र कुमार सिंह, चन्द्रशेखर गुप्त, हरिश्चंद्र मौर्य, सेक्रेटरी फूलचंद कन्नौजिया प्रमोद सिंह, रजनीश पांडेय, सरिता मौर्या, श्रुति गुप्ता, बाबूलाल, स्वतन्त्र कुमार, अरविंद यादव, राजेश यादव, पंकज शुक्ल, सैयद बेलाल अहमद, अखिलेश, राजेश, गुलाब मिश्र, ज्ञानचन्द्र मौर्य आदि उपस्थित रहे।


from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/34JoJRT
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534