- रविकिशन से कहा, जौनपुर पर फिल्म बनाएं, इमरती, इत्र का खूब प्रचार करें
अभिनव सिंह
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लगता है जौनपुर की लाटरी खुल गई है। रवि किशन जी यहां पर फिल्म बनाए हैं कि नहीं? जौनपुर पर एक फिल्म अवश्य बनाइए। जिससे जौनपुर के इत्र और इमरती का खूब प्रचार हो। जिले से राज्यसभा के लिए सीमा द्विवेदी को ही चुना गया है। एक सामान्य कार्यकर्ता ही भाजपा का प्रत्याशी बन सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की, दोनों ही सरकारें मिलकर शानदार ढंग से काम कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में दुनिया जब आराम कर रही थी तो हमारी सरकार के लोग घर-घर जाकर राशन पहुंचा रहे थे। कहा कि हमारी सरकार में 24 घंटे में ही किसानों को मुआवजा उनकी खाते में डाल दिया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मल्हनी की बेटी सीमा द्विवेदी को राज्यसभा भेजकर जनपद का मान बढ़ाया है। कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के हित में काम कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में सपा-बसपा के शासन काल में गुंडे और माफियाओं का राज्य था। आज ऐसे लोगों पर योगी सरकार बुलडोजर चला रही है। यह मल्हनी का चुनाव योगी ही नहीं आप सभी के सम्मान का चुनाव है। इस राज्य के अंदर योगी और मोदी न रहें तो जय श्री राम का नारा नहीं लग सकता। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व एक बजे मंच पर फिल्म अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रविकिशन भी पहुंचे। मंच पर उन्होंने उपस्थित लोगों का अभिवादन किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3mCvMlo
Tags
recent