- मुख्यमंत्री पहले ही दे दिये हैं मल्हनी को सौगात : मनोज
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। 367-मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए 07 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी सहाय द्वारा एक सेट में, भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह द्वारा चार सेट में, भारतीय समता समाज पार्टी प्रत्याशी विजय कुमार द्वारा एक सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पा यादव द्वारा एक सेट में, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी राकेश मिश्र द्वारा दो सेट में, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रत्याशी श्याम बहादुर द्वारा एक सेट में, बहुजन मुक्ति पार्टी मुन्शीलाल द्वारा एक सेट में नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान मीडिया से मुखातिब भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव से पहले ही आकर यह घोषणा कर चुके हैं कि मल्हनी क्षेत्र का विकास आठ साल में जितना नहीं हुआ होगा उससे कई गुना अधिक एक साल के अंदर होगा। श्री सिंह ने यह भी कहा कि देश के वैज्ञानिक एवं जौनपुर के लाल डॉ. लाल जी सिंह के नाम 150 बेड का अस्पताल और सड़क तथा राजा यादवेंद्र दत्त दूबे के नाम से गोमती नदी पर पुल तथा निषाद राज के नाम पर मल्हनी क्षेत्र में राजकीय बालिका इण्टर कालेज की स्थापना की घोषणा कर चुके हैं। मल्हनी को पहले ही सौगात दी जा चुकी है।
कांग्रेस प्रत्याशी मंगला मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जाति पाति से ऊठकर मूल्यों की राजनीति करती है। कांग्रेस का इतिहास विकास का रहा है। मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ लड़ रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/319Lzjq