नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शाकाहार सदाचार का देश विदेश में प्रचार करने वाले परम सन्त उमाकान्त जी महाराज अध्यक्ष बाबा जय गुरु देव धर्म विकास संस्था उज्जैन (मप्र) द्वारा संचालित देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर उदर पूर्ति (भण्डारा) अभियान के तहत जनपद की संस्था द्वारा नवरात्रि के पर्व पर नौ दिवसीय तक चौकिया धाम रोड श्री विश्वकर्मा मन्दिर से भण्डारा का संचालन किया जा रहा है। इस धार्मिक कार्य में प्रशासन द्वारा निर्देशित कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए लोगों तक शाकाहार सदाचार का संदेश दिया जा रहा है।
संगत के सभी वरिष्ठ प्रेमी संतोष सिंह (उपाध्यक्ष) बाबा जय गुरुदेव संगत- उत्तर प्रदेश, केशव देव तिवारी, पूर्णिमा विश्वकर्मा, हीरालाल, लालजी पाण्डेय एवं समस्त संगत के जिम्मेदार अपना योगदान बढ़ चढ़कर दे रहे हैं। कृष्ण कुमार (अध्यक्ष) श्री विश्वकर्मा मन्दिर का इस धार्मिक कार्य में सराहनीय योगदान है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/37mgBIz
Tags
recent


