जब मैं आता बरसाने में
दिखती ना वृषभानु लली
चहुँ दिशि देख के हार थका
मिलती ना वो व्रज की कली
राधा के बिन लगता है सूना
मधुवन अरू बरसाने गली
मैं तो राधा विरह में पागल
कहाँ गई मुझे छोड़ छली।।
कोई तो मुझे बता दे
मेरी राधा का अद्य पता
वृषभानु भवन छिपी है वो
या कुन्जन की ओट लता
ढूंढ ढूंढ कर हार थका मैं
विरह व्यथा सही ना जाय
क्या मेरे दिल की हालत है
शब्दों में वह कही न जाय।।
तुमसे गुजारिश मेरी राधा
आजा तूं वृन्दावन में
तेरे बिन कुछ नीक न लागे
तूं ही बसती मेरे मन में
तूं कह दे तो मुरली छोडू
जिसको तू सौतन समझे
अब तो विरह सही ना जाय
वियोग की आग लगी तन में।।
माता जसुमति अरु नन्द बाबा
समझा के कांधा को हार थके
ग्वाल बाल अरू मित्र सुदामा
भी कांधा की जिदना टार सके
सखियां समझा रहीं राधा को
अब तूं ही अपनी जिद छोड
तेरे बिन कोई ना जग में
जो कान्हा पे डोरे डाल सके।
महेन्द्र सिंह "राज"
मैढीं चन्दौली उ . प्र.
9986058503
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3mh4j8T
Tags
recent


