नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री अश्वनी सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में जनपदीय इकाई ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से मिलकर उनसे मल्हनी उपचुनाव में PO3 पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के संदर्भ में संगठन का विरोध दर्ज कराया।
प्रतिनिधिमण्डल ने डीएम को बताया कि अब तक जितने भी चुनाव होते रहे हैं उसमें शिक्षकों को कभी भी PO3 पद ड्यूटी नहीं करना पड़ा था, यह पहली बार हो रहा है कि PO3 पर शिक्षकों की ड्यूटी लगायी जा रही है जबकि हमेशा इस पद चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ही लगाया जाता रहा है। इसको लेकर शिक्षकों बेहद ही निराशा एंव क्षोभ है कि उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है। इस अवसर मड़ियाहूं मंत्री प्रदीप सूर्या एंव अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3kpoKQo
Tags
recent