रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के तालामझवारा गांव में स्थापित तालवेश्वर महादेव दुर्गा पूजा समिति की ओर से विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी माता जागरण कार्यक्रम तालवेश्वर महादेव दुर्गा पूजा समिति की तरफ से शुक्रवार की रात्रि में भगवती जागरण का आयोजन कराया गया।
गायक आशीष पाठक अमृत तथा वाराणसी से पधारी महिला गायिका अञ्जलि मौर्या व श्रेया यादव तथा उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत 'मइया के मूरत प्यारी बड़ी सुहावन लागेला’ एवं ‘नीमियां के डाल मइया झूलेली झुलुवा’ देवी गीत, झूलेली माई झुलुअवा नीमियां के डारी’, ‘मां मुरादें पूरी कर दे हलुवा बाटूंगी’ पचरा, ऐ मइया मैहर से चुनरी’ और ‘किसने सजाया मैया तुमको बड़ी प्यारी लगाया’ सुनाया। सोरठा सुनाया तो लोगों ने खूब तालियां बजाईं तथा शिवशक्ति, राधेकृष्ण, साई राम, श्रीकृष्ण-सुदामा, नौदेवी आदि की झांकियों ने उपस्थित विशाल जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया। श्रोता पूरे मनोयोग से पूरी रात भक्ति रस में डूबते व उतराते रहे।
देवी जागरण की शुरुआत मुख्य अतिथि जलालपुर के थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह तथा पराऊगंज के चौकी इंचार्ज युगलकिशोर राय ने संयुक्त रूप से पंडित राजेश मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया दूर दराज से आये लोगो का ग्राम प्रधान तालामझवारा श्रीमती आरती चौबे और ग्राम सभा के लोगों के द्वारा अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर चंदन सेठ, ज्ञानु सिंह, संदीप उपाध्याय, पवन गुप्ता, पवन तनय मिश्रा, हरिशंकर चौबे, धर्मेंद्र, गोलू, सर्वेश, आशीष, सोनू, विवेक, रितेश, भोले मास्टर, संतोष यादव, कमलेश विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा समेत भारी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2TkVu1l
Tags
recent