कुएं में मिली विवाहिता की लाश, पति पर हत्या का आरोप | #NayaSaberaNetwork

कुएं में मिली विवाहिता की लाश, पति पर हत्या का आरोप | #NayaSaberaNetwork

चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के खोइरी (खरगापुर) गांव में शनिवार की अलसुबह विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में लाश मिलने से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे मृतिका के परिजनों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। 

कुएं में मिली विवाहिता की लाश, पति पर हत्या का आरोप | #NayaSaberaNetwork

बताते हैं कि उक्त गांव निवासी पिंकी शुक्ला उम्र 26 वर्ष पत्नी संदीप शुक्ला की लाश घर से कुछ दूर कुएं में मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इधर मायके वालों ने पति सहित ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। बता दें कि पिंकी शुक्ला पुत्री दिनेश मिश्रा निवासी हरजुपुर करीयाव थाना मोढ़ की शादी सन् 2018 में खरगापुर गांव निवासी संदीप शुक्ला से हुई थी। मृतिका के भाई अंकित मिश्र ने बरसठी पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि दहेज के लिए बीती रात ससुराल वालों ने मेरी बहन को मारकर कुएं में फेंक दिया है।

कुएं में मिली विवाहिता की लाश, पति पर हत्या का आरोप | #NayaSaberaNetwork

घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक श्यामदास वर्मा मौके पर पहुंच गए और शव को कुएं से निकलवाकर कब्जे में लेटे हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए मृतका के भाई अंकित मिश्रा की तहरीर पर बरसठी पुलिस ने पति संदीप शुक्ला, भाई विनोद, आनंद, प्रदीप, सास प्रेमशिला देवी, ननद रेखा देवी के खिलाफ दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार मड़ियाहूं संतोष सिंह, सीओ राजेंद्र प्रसाद भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किए। मृतिका को डेढ़ वर्ष का एक पुत्र भी है। इंस्पेक्टर श्यामदास वर्मा ने बताया कि मृतका के भाई के तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। शीघ्र नामित आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, मिर्जापुर रोड, जनपद जौनपुर (उ.प्र.) | 9554210903, 7309896302*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभेच्छा*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर के डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह की तरफ से नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2TniFI8
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534