- सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ का आरोप, कोतवाली में एफआईआर
दीपक गुप्ता
शाहगंज, जौनपुर। शाहगंज के एक हॉस्पिटल में अपने पिता का इलाज करवाने गए व्यक्ति की बाइक चोरी हो गयी। चोरी गयी बाइक काले रंग की स्प्लेंडर प्लस थी जिसका नंबर UP62 BH 3008 है।
बताते हैं कि अंकित कुमार पुत्र बेचन राम निवासी गुरैनी अपने पिता का इलाज करवाने आमीना मेमोरियल हॉस्पिटल शाहगंज में गया था जिसके पिता वहां भर्ती थे। 22 अक्टूबर की शाम अंकित कुमार अपने घर से भोजन लेकर हॉस्पिटल गया जहां उसने अपनी बाइक हास्पिटल के पार्किंग हाल में खड़ा कर दिया और हॉस्पिटल में भर्ती अपने पिता के पास चला गया। सुबह जब वह अपने घर आने के लिए बाइक लेने पार्किंग हाल में गया तो वहां से उसकी बाइक गायब थी यह देख उसके होश उड़ गए। उसने इसकी शिकायत हॉस्पिटल के स्टाफ से की और सीसीटीवी फुटेज चेक करने को कहा लेकिन हास्पिटल के स्टाफ आनाकानी करने लगे लगभग 3 घंटे बाद पीड़ित व्यक्ति को फोटोज दिखाई गई।
पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि कैमरे में उसकी बाइक दिखाई दे रही थी लेकिन कुछ समय के लिए कैमरे के सिस्टम से छेड़छाड़ किया गया और उसकी बाइक गायब हो गई। इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने थाना कोतवाली शाहगंज में अपनी शिकायत दर्ज करा दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3jz71Vv
Tags
recent