अभिनव सिंह
नौपेडवा, जौनपुर। बख्शा प्रखंड क्षेत्र के विशेषरपुर गांव निवासी समाजसेवी राम यादव ने शुक्रवार की रात गांव के ही 150 नवरात्र व्रतियों के बीच साड़ी स्वरूप चुनरी व कम्बल का वितरण किया़। साथ ही भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। माता रानी के जगराते में भक्त पूरी रात झूमते रहे। इस दौरान गांव के भक्त मौजूद थे।
मुम्बई के कलाकारों ने देवी मां का गीत प्रस्तुत किया। मुम्बई के भाजपा नेता राम यादव ने मां की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर जागरण का शुभारंभ किया। कलाकारों के कार्यक्रम से भक्त भावविभोर हो गए। कलाकारों द्वारा पेश की गई झांकियां व भजनों से माहौल पूरी रात भक्तिमय बना रहा। वहीं झांकी टीम ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान मनीलाल यादव, पारस नाथ यादव, दिवाकर यादव, राजेश यादव, अशोक यादव, विकास, जितेश, पिंटू यादव, प्रिंस यादव व युवा समाजसेविका रेखाराम यादव सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3mj7ehb
Tags
recent