अभिनव सिंह
नौपेड़वा, जौनपुर। बख्शा विकास खण्ड के लेदुका गांव में विनोद कुमार सिंह के आवास पर स्थापित मां दुर्गा स्थापित प्रतिमा स्थल पर गुरुवार की रात्रि जागरण कार्यक्रम में श्रोता भावविभोर हो गए। भक्तिमय गीतों से सरोबार वातावरण में गायक कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से समां बांध दिया। देवी जागरण गायक सुधीर तिवारी ने जोरदार प्रस्तुति दी। गायिका सपना शर्मा ने निमिया की डार मैया मोरी डालेली झुलनवा की बेहतरीन प्रस्तुति की तो महिलाओं की भक्तिभाव भंगिमा देखते ही बनती थी।
बेहतरीन गायिका रुचि सिंह ने अपने मधुर आवाज से देवी गीत भैरो बाबा का बहिनिया झुलनवा झुलेली तथा मैया लागत ता की बघवा दुआरवा पे काटी हो मैया एकरा के तनिका डाटी एवं पचरा बारी अइनी हो जगदम्बा घर में दियना बारी अइनी हो प्रस्तुत की तो वातावरण भक्तिमय हो गया। देर रात्रि तक चले देवी जागरण कार्यक्रम में सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे।
इस दौरान ग्राम प्रधान संजय सिंह, मनीष सिंह, निहाल सिंह, अनिल पाण्डेय, शम्भूनाथ सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, गुड्डू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/37ILRlv
Tags
recent