अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा... अब राजा वही बनेगा जो हकदार होगा। जी हां हृतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का यह डॉयलाग आज की परिस्थिति पर बिल्कुल सटीक बैठता है। जनता अब ऐसे ही अपना राजा किसी को भी नहीं चुनने वाली है। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर जनता किसे अपना राजा चुनती है।
लोकतांत्रिक देश में अब वह दिन दूर चले गये जब राजा का बेटा ही राजा बनता था। वर्चस्व की इस जंग में सभी दमदारी से अपनी दावेदारी कर रहे है लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी है जो साम दाम दण्ड भेद हर हथकण्डा अपनाने से पीछे नहीं हट रहे है। चर्चा यह भी है कि पुरानी वाली सीट के अंतिम राजा के पुत्र का वर्चस्व कायम है इतना ही नहीं उस स्टेट के लोग भी यही चाहते है कि राजा जो भी बने वह हमारे राज्य का ही हो ऐसा नहीं कि जो दूसरे स्टेट का हो वह आकर हम पर राज करें। पहले ऐसा संभव था लेकिन अब नहीं होगा। पहले राजा जो बनता था वह या तो अपने पुत्र को या फिर अपने पुत्री के पति को राजा बना देता था लेकिन अब ऐसा नहीं चलने वाला है क्योंकि लोकतंत्र में जो जनता का दिल जीतेगा और कुर्सी का हकदार होगा वहीं राजा बनेगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3m6j5Pm
Tags
recent



