अरूण सिंह/शेर बहादुर यादव
सिकरारा/बरईपार, जौनपुर। सिकरारा थाना के भीलमपुर चौकी क्षेत्र के चाँदपुर पुलिया के पास से सिकरारा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एक अंतर्जनपदीय गाजा तस्कर को चेकिंग के दौरा न पकड़ा गया।
बताते हैं कि बुधवार की रात 10 बजे भिलमपुर चौकी प्रभारी विवेकानंद सिंह मयफोर्स के साथ चाँदपुर नहर पुलिया के पास रात वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी समय एक आदमी सिर पर बोरा रखकर जाता दिखाई दिया। पूछे जाने पर अपना नाम राकेश उर्फ नाटे पुत्र सालिकराम निवासी सिरसी थाना सिकरारा बताया। जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से कमर में बधा 1 कट्टा और 1 कारतूस मिला। पुलिस ने जब बोरा को तलाशी लिया तो उसमें से 22 किलो 200 ग्राम गाजा मिला।
थानाध्यक्ष अंगद तिवारी ने बताया कि उक्त युवक की संबंधित धारावो को लगाकर चालान कर दिया गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/35mcSbA
Tags
recent



