मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। जिले के बख्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ के पास सोमवार को दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक इलाहाबाद का रहने वाला है। वह लखनऊ से स्कूटी द्वारा वाराणसी किसी कार्य के लिए जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताते हैं कि इलाहाबाद के रहने वाले अभिषेक पाण्डेय 50 वर्ष लखनऊ में रहकर व्यापार करते हैं। व्यापार के सिलसिले में वह स्कूटी से वाराणसी जा रहे थे। वह धनियामऊ के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से मरीज देखकर घर लौट रहे गुड्डू 18 वर्ष पुत्र परदेशी निवासी मिरशादपुर थाना बदलापुर की बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गयी। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3kes4xv