नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले की मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव की पत्नी पुष्पा यादव और निर्दल प्रत्याशी पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। जब से इन दोनों दिग्गजों की पत्नियों ने नामांकन किया था तब से तरह—तरह के कयास लगाये जा रहे थे। जबकि सच्चाई यह थी कि यदि दोनों दिग्गजों में किसी भी प्रत्याशी का पर्चा निरस्त होता तो वह अपनी पत्नी के सहारे मल्हनी चुनाव में जोर आजमाइश करते नजर आते। बहरहाल अब दोनों दिग्गज चुनाव मैदान में दो—दो हाथ करेंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2IGJUvb