अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। हवन यज्ञ के साथ ही एक माह से चल रहा पुरु षोत्तम मास सम्पन्न हुआ। इस दौरान क्षेत्र के गौरीशंकर धाम, चकघसीटा, दियावां महादेव, शोभनाथ मंदिर एवं छाछो गांव में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
उक्त गांव के बागेश्वर नाथ महादेव के मंदिर पर पुरु षोत्तम मास के अंतिम दिन यज्ञ हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कर्मकांड के विद्वान पं. देवी प्रसाद मिश्र की देख रेख में शुक्रवार को सामूहिक शिव पूजन का आयोजन किया गया। इसके बाद हवन यज्ञ तथा आरती की गई। इस सामूहिक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान उक्त विद्वान ने पुरु षोत्तम मास के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी दी। क्षेत्र में भी एक माह से चल रहा पुरुषोत्तम मास सम्पन्न हो गया है। उक्त गांव में भारी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहकर शिवार्चन कार्यक्रम में भाग लिया तथा प्रसाद ग्रहण किया।
नहीं होगा रामलीला का मंचन
मछलीशहर। श्री आदर्श रामलीला समिति ने कोरोना महामारी की मद्देनजर रखते इस वर्ष राम लीला मंचन न कर प्रतीकात्मक रु प से रामलीला करने का निर्णय लिया है। समिति के इस निर्णय की तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सराहना की है।
ट्रक के धक्के से गिरा पेड़
मछलीशहर। तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से सड़क किनारे स्थित शीशम का पेड़ टूटकर सड़क पर आ गिरा, जिससे हाइवे पर लगभग छह घण्टे तक वन वे रहा। सुबह ग्रामीणों ने पेड़ की डाल काटकर हटाया तो आवागमन सुचारू रूप से जारी हुआ। घटना में चालक सतीश व खलासी अभिषेक बाल बाल बचे।
दबंगों ने युवक की पिटाई
मछलीशहर। नगर के शादीगंज निवासी अकरम 35 पुत्र हुसैन के अनुसार घर के बगल उसकी बिरादरी के कुछ दबंग लोग मेरे घर के सामने अपनी मुर्गियां छोड़ देते हैं। मुर्गियां दिनभर घर के सामने गंदगी करती थी। मैंने उन्हें इसके लिए कई बार मना किया लेकिन वह लगातार मेरी बात को अनसुनी कर दे रहे थे। शुक्रवार सुबह भी वही हुआ मैंने उन्हें मना किया तो उन लोगों में से तीन लोगों ने मेरी जमकर पिटाई कर दी। मेरा सिर पर फोड़ दिया। सूचना पुलिस को दे दी गयी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/31a5VJ5