- करंजाकला, खुटहन, शाहगंज विकास खण्डों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। DM Jaunpur डीके सिंह द्वारा पूर्व माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालय हमजापुर, विकासखंड करंजाकला में मनरेगा पार्क, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसाईपुर खुटहन में तालाब, बनुआडीह, खुटहन में तालाब तथा पार्क, लोनियापट्टी खुटहन में तालाब के सुंदरीकरण का कार्य, विकासखंड शाहगंज के लपरी में सामुदायिक शौचालय परिसर, सरायख्वाजा में तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य तथा ग्राम पंचायत कुहिया, शाहगंज में बने पिंक महिला शौचालय का निरीक्षण किया गया।
डीएम ने हमजापुर प्राथमिक विद्यालय में बने मनरेगा पार्क के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि लान में बहुत ही अच्छी घास लगाई गई है। उन्होंने कहा कि जो पौधे लगाए गए हैं उसमें निरंतर पानी देते रहे। पार्क में 06 सोलर लाइट भी लगाई गई है जिससे रात में भी रोशनी हो सके। उन्होंने प्रभारी एडीओ पंचायत अमित सोनकर से कहा कि गांव में बैडमिंटन, कबड्डी तथा अन्य खेलों के लिए टीम बनाकर पार्क में प्रतियोगिताएं कराएं। पार्क में ओपन जिम तथा बैडमिंटन कोर्ट भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बचा हुआ कार्य 10 नवंबर तक पूर्ण करा लें।
शाहगंज के लपरी में सामुदायिक शौचालय का कार्य कराया जा रहा है। डीएम ने कहा कि शौचालय का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। ग्राम पंचायत कौडिया, शाहगंज में बने सामुदायिक पिंक महिला शौचालय की प्रशंसा करते हुए डीएम ने कहा कि यह गांव की महिलाओं के उपयोग के लिए है। उन्हें खुले में शौच नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने गांव वालों से कहा कि इसकी साफ-सफाई का ध्यान रखें। इस दौरान एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा, खंड विकास अधिकारी खुटहन गौरवेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी शाहगंज अनुराग राय उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/32fKF5c
Tags
recent