अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। पूर्व भाजपा विधायक श्रीमती सीमा द्विवेदी के निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की है। अधिवक्ताओं ने बधाई दी है। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें अधिवक्ताओं ने सीमा द्विवेदी के राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर बधाई दिया।
वक्ताओं ने कहा कि लोक प्रिय नेता को भाजपा केंद्र नेतृत्व यह सम्मान देकर क्षेत्र की जनता का सम्मान किया है।श्रीमती द्वेवेदी क्षेत्र की जनता की आवाज सदन में बुलंद करेंगी और क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी।सीमा द्विवेदी अधिवक्ताओं के हितों की लड़ाई के लिये सदा तत्पर रही हैं।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव, महामंत्री अजय कुमार सिंह, लक्ष्मी शंकर पाल, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, सरजू प्रसाद विन्द, आरपी सिंह, लक्ष्मी शंकर पाल, जगदंबा प्रसाद मिश्र, हरि नायक तिवारी, विनय प्रिय पांडेय, सरिता मिश्रा, वीरेंद्र भाष्कर यादव, जय प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2I6OLWo
Tags
recent