नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 15 नवंबर 2020 कर दी गई है।
पीयू कैट प्रवेश समिति के समन्वयक एवं प्रो. रज्जू भईया संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह ने बताया कि परिसर के विज्ञान संकाय, दंतोपंत ठेंगडी विधि विभाग, अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय, प्रबंध अध्ययन संकाय और प्रो. रज्जू भईया भौतिकीय अध्ययन एवं शोध संस्थान में संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी गई है। कई विश्वविद्यालयों में स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम न आने के कारण छात्र/ छात्राएं असमंजस की स्थिति में थे, उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2I0IJ9t
Tags
recent