- कोरोना की वैश्विक महामारी की भेंट चढ़ा पूर्वांचल का ऐतिहासिक भरत मिलाप मेला
नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर में आयोजित किए जाने वाला दो दिवसीय भरत मिलाप मेला रविवार को प्रभु श्रीराम और भरत के मिलाप से साथ शुरू हो गया।
बताते हैं कि पूर्वांचल में आयोजित होने वाले मेलों में मुंगराबादशाहपुर का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक दो दिवसीय भरत मिलाप का मेला अपना-अलग स्थान रखता है। पूर्वांचल में वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध नाटी इमली के भरत मिलाप के बाद मुंगराबादशाहपुर का भरत मिलाप मेला समूचे पूर्वांचल के मेलों में प्रसिद्ध है। यह दो दिवसीय भरत मिलाप का मेला कार्तिक कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को प्रारम्भ होकर दो दिनों तक चलता है। पहले दिन लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक चौकी और लागें निकाली जाती हैं और दूसरे दिन समूचे नगर में 6 दलों द्वारा विद्युत सजावट से युक्त भव्य गगनचुम्बी स्वागत द्वार बनाए जाते हैं जिसे देखने के लिए जनपद ही नहीं, बल्कि पड़ोसी जनपदों से भी बड़ी संख्या में दर्शनार्थी आते हैं। इस वर्ष यह ऐतिहासिक मेला कोरोना वायरस की महामारी की भेंट चढ़ गया। समूचा मेला सिर्फ औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए प्रतीकात्मक रूप से मनाया जा रहा है। यहां तक कि प्रभु श्रीराम और भरत का मिलन भी इसी कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया। नगर के पुरानी सब्जी मण्डी में स्थित श्री रामलीला मंच पर ही प्रतीकात्मक रूप से प्रभु श्रीराम और भरत का मिलन श्री रामलीला कमेटी द्वारा कराया गया। इसके पश्चात पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष शिवगोविन्द साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भगवान श्रीराम, माता जानकी, भैया लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, वीरवर बजरंग बली की आरती उतारी गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी एवं श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3kRUgGH
Tags
recent