अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। कोरोना काल में लॉक डाउन में भले ही ढील मिल गयी है लेकिन अभी भी खेल गतिविधियों की इजाजत नहीं मिली है। इन हालत में खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन के लिए उत्तर प्रदेश की ओर से राज्य स्तरीय आनलाइन एमेच्योर मुए थाई ई चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन गत 17 से 20 सितंबर तक हुआ।
एमेच्योर मुए थाई के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश की ओर से राज्यस्तरीय आनलाइन प्रतियोगिता में ग्रैंड मास्टर छोटे लाल बिंद (ब्लैक बेल्ट 8 डॉन) के छात्रों ने 16 मेडल हासिल करके जौनपुर जिले सहित विद्यालय का नाम रोशन किया। चैम्पियनशिप जीतने वाले 16 खिलाड़ियों में श्रुति, आरती, महक, किशन, सूरज, शिवा, रितिक, मदन, जितेंद्र, काजल, रुचि, अनुश्री, धीरज, अथर्व व प्रवीण ने अपनी प्रतिभा का आनलाइन प्रदर्शन करके मेडल जीता। ई प्रशस्ति पत्र व मेडल स्पीड पोस्ट द्वारा आने के बाद सिटी पब्लिक स्कूल एंड कालेज के प्रबंधक आलोक गुप्ता ने 16 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
साथ ही कहा कि इस दौरान ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों को नई दिशा मिली है। इस समय दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। इसी बीच मुए थाई खिलाड़ियों के अभ्यास व प्रदर्शन को दिशा देने के लिए 4 दिवसीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला सचिव सुरेश बधाई के पात्र हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/34MJAUd
Tags
recent