- अखिल भारतीय यादव महासंघ ने राजधानी में गोष्ठी करके भरी हुंकार
पवन कुमार
लखनऊ। अखिल भारतीय यादव महासंघ द्वारा रविवार को राजधानी के गांधी भवन में आयोजित गोष्ठी में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजीत सिंह यादव ने स्वजातीय समाज के सामाजिक, सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक विकास पर जोर दिया। साथ ही कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस उनको प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
उन्होंने स्वजातीय प्रतिभाओं व समाज के लिए हर कुर्बानी देने के लिये हर समय खड़े रहने की बात कही। साथ ही उन्होंने प्रत्येक जिलाध्यक्ष को अपनी कमेटियों को विस्तार करने के लिए कहा।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि रामधर यादव राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि आने वाले समय में महासंघ को मजबूती से पूरे देश में खड़ा किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव सेना, डा. शंकर शरण यादव, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विधान चंद यादव सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये हूंकार भरी।
इस अवसर पर स्वजातीय समाज के उभरते हुए युवा क्रांति प्रमोद गोंडवी को यदुकुल रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद गोण्डवी एवं भदोही जनपद के महासचिव सन्त लाल यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने संगठन को अधिक से अधिक मजबूत करने के लिये प्रतिज्ञा लिया। साथ ही पूरे देश में संगठन को मजबूत करने को कहा।
इस अवसर पर तमाम राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी, तमाम जिलों के जिलाध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी एवं स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2JuEAM5
Tags
recent