- मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने गोवंश के साथ किया गिरफ्तार, गोवंश को बिहार बेचने की बात कबूली
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात 19 गोवंश के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सोमवार देर रात 11 बजे कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग बंधवा कुंवरपुर मार्ग पर तिलोरा गांव के निकट एक ट्रक पर गायों को लाद रहे है। जिसके बाद पुलिस ने भारी फोर्स के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे घेरेबंदी कर दी लेकिन अँधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोग मौके से फरार हो गए। इस दौरान खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला गाँव निवासी नबीबुल्ला उर्फ मुर्तजा पुत्र मेंहदी हसन को 19 गोवंश और ट्रक से साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने इन गोवंशों के यहाँ से ले जाकर बिहार बेचने की बात कबूल की। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3lHMK1Q
Tags
recent