थलसेना में तैनात जवान की सड़क दुर्घटना में मौत, प्रयागराज से बाइक से आ रहा था घर | #NayaSaberaNetwork

  • जौनपुर—रायबरेली हाइवे के किनारे खड़ी ट्रेलर में घुसी बाइक, मौके पर हुई मौत
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के श्रीनेतगंज बाजार के निकट हाइवे पर खड़ी ट्रेलर में एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

केराकत कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी अवनीश कुमार यादव 35 वर्ष पुत्र रणधीर यादव प्रयागराज जिले में आर्मी में तैनात है। वह मंगलवार भोर में अपनी निजी बाइक से अवकाश लेकर अपने घर आ रहे थे। अभी वह मंगलवार सुबह 7:30 बजे जौनपुर—रायबरेली हाइवे के श्रीनेतगंज बाजार के निकट पहुंचे थे कि हाइवे पर खड़ी एक ट्रेलर में पीछे से जबर्दस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक थलसेना के जवान का हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। हाइवे से गुजर रहे अगल—बगल के लोगों घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे भारी फोर्स के साथ उपनिरीक्षक धनजंय राय ने हाइवे से गुजर रहे एम्बुलेंस से तत्काल मछलीशहर सीएचसी भेजवाया जहां चिकित्सक ने जवान को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी जवान के परिजनों को दे दी है।

*Ad : राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी की तरफ से देशवासियों को देव दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के प्रत्याशी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. रमेश सिंह की तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : SMART GARAGE अब गाड़ी की सर्विस आपके घर, आपके ऑफिस पर। प्रतिदिन पहले 10 गाड़ी की सर्विस बिल्कुल फ्री। CALL- 9793144316 गाड़ी सर्विस बुकिंग लिंक* - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5ksWOwUwxpDGK15IlEa18_e4lJaJINiKxvJ7kJFVyYjgddA/viewform
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3nBpvad
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534