नया सबेरा नेटवर्क
बिंद्रा बाजार, 20 नवंबर 2020 ।। हर वर्ष की भांति इस बार भी सप्रेम संस्थान के तत्वावधान में संत निरंकारी मण्डल शाखा बिंद्रा बाज़ार के पूर्व संयोजक,ज्ञान-प्रचारक एवं कर्मठ समाजसेवक संतश्री प्रेम नारायण लाल के चतुर्थ श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर उनकी पावन स्मृति में उनके समर्पित जीवन से प्रेरणा प्राप्त करने हेतु "सप्रेम -दिवस" के रूप मे शनिवार , 21 नवंबर 2020 को प्रातः 7 बजे से गूगल मीट पर एक विशेष ऑनलाइन निरंकारी सत्संग एवं सायं 7 बजे से एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया है। ज्ञातव्य हो कि यह इस बार कोविड -19 के कारण ऑनलाइन किया जा रहा है।
प्रभारी सप्रेम संस्थान एवं निरंकारी मीडिया सहायक डॉ0 पुष्पेंद्र अस्थाना ने यह सुचना देते हुए बताया क़ि श्री प्रेम नारायण लाल जी 21 नवम्बर 2016 को अपने नश्वर शरीर का त्याग करके इस निराकार में विलीन हुए थे। इन्होने मिशन को फ़ैलाने, निरंतर मिशन व् समाज की सेवाओं में अमूल्य सहयोग जीवन पर्यंत देते रहे हैं।
उन्होंने बताया क़ि काव्य-गोष्ठी का शीर्षक – प्रेम का विस्तार ही संसार है " है। जिसपर आधारित कविता एवं ग़ज़ल के रूप में रचनाएँ कविगण प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में पूरे जनपद सहित कई प्रदेशों के श्रद्धालुओं, कवियों और अन्य वक्ताओं के भाग लेने की सम्भावना है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3lQsefh
Tags
recent